Jobs

NRRMS Vacancy 2024: 4572 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

NRRMS Vacancy 2024 (NRRMS) में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका आया है। एनआरआरएमएस ने टेक्निकल असिस्टेंट, फील्ड कोऑर्डिनेटर, और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्यों में कुल 4572 पद भरे जाएंगे।

ओडिशा में 2300 और छत्तीसगढ़ में 2272 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर 2024 से शुरू होकर 28 नवंबर 2024 तक चलेगी।

इस लेख में आपको भर्ती से जुड़ी हर छोटी-बड़ी दी जाएगी, ताकि आप बिना किसी समस्या के अपना आवेदन पूरा कर सकें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आर्टिकल के अंत तक बने रहे|

NRRMS Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि कुछ इस प्रकार से है

  • इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है|
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है|

State Wise Vacancy Details of NRRMS Notification

इस भर्ती के लिए कुल 4572 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें दो राज्यों में पदों को विभाजित किया गया है|

  • उड़ीसा राज्य के लिए कुल 2300 रिक्त पद आवंटित किए गए हैं|
  • छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 2272 रिक्त पद आवंटित है|

Age Limit For NRRMS Vacancy

इस भर्ती के लिए पदों के अनुसार आयु सीमा निर्धारित की गई है जो नीचे कुछ इस प्रकार से है

पद का नामआयु सीमा
District Project Officer23 से 43 साल
Accounts Officer22 से 43 साल
Technical Assistant21 से 43 साल
Data Manager21 से 43 साल
MIS Manager21 से 43 साल
MIS Assistant18 से 43 साल
Multi-Tasking Official18 से 43 साल
Computer Operator18 से 43 साल
Field Coordinator18 से 43 साल
Facilitators18 से 43 साल

NRRMS Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क उनके वर्ग के अनुसार निर्धारित किया गया है जो नीचे कुछ इस प्रकार से उपलब्ध है

श्रेणीशुल्क
General / OBC / MOBC₹ 350
SC / ST₹ 250
BPL₹ 250

NRRMS Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार पदवार आवेदन करने हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता उपलब्ध कराई गई है

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
District Project Officerपोस्ट ग्रेजुएट + 1 साल का अनुभव या स्नातक डिग्री + 3 साल का पोस्ट-क्वालिफिकेशन अनुभव
Accounts Officerपोस्ट ग्रेजुएशन (फ्रेशर या अनुभवी) या स्नातक डिग्री + 3 साल का अनुभव (फाइनेंस और अकाउंट्स में)
Technical Assistantस्नातक या डिप्लोमा के साथ 6 महीने का डीसीए (Diploma in Computer Applications), कंप्यूटर टाइपिंग, डेटा एंट्री और एमएस ऑफिस में दक्षता, MIS में 1 साल का अनुभव
Data Managerस्नातक डिग्री, कंप्यूटर टाइपिंग, डेटा एंट्री और एमएस ऑफिस में प्रोफिशियेंसी, MIS में 1 साल का अनुभव
MIS Managerस्नातक + 2 वर्षीय डिप्लोमा, रिपोर्ट जनरेशन में 4 साल का अनुभव, MIS में कम से कम 1 साल का अनुभव
MIS Assistant2 वर्षीय डिप्लोमा, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स में 2 साल का अनुभव
Multi-Tasking Officialग्रेजुएट (फ्रेशर या अनुभवी) या 10+3/10+2 के साथ 2 साल का अनुभव, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स का ज्ञान
Computer Operator10+3/10+2 या समकक्ष, 6 महीने का डीसीए (Diploma in Computer Applications)
Field Coordinator10+3/10+2 या समकक्ष, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स का ज्ञान
Facilitators10+3 (फ्रेशर या अनुभवी) या 10+2 के साथ 1 साल का पोस्ट-क्वालिफिकेशन अनुभव, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स का ज्ञान

NRRMS Vacancy आवेदन प्रक्रिया

  • इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • न्यू रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी को वेबसाइट पर लॉगिन करना है|
  • लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना है वहां पर डायरेक्ट अप्लाई का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरे|
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के पश्चात सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें फोटो अपलोड करें सिग्नेचर अपलोड करें|
  • अब अंत में उम्मीदवार को अपनी वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है|
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अब अंत में फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना है और आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

CG NRRMS Notification PDF

Odisha NRRMS Notification PDF

NRRMS Apply Online

Vikas Kumar

Share
Published by
Vikas Kumar

Recent Posts

Ration card e KYC न करवाने पर बंद हो जायेगा फ्री में राशन मिलना जाने घर बैठे मोबाइल से फुल प्रोसेस

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Ration card e KYC कैसे करते…

6 months ago

Gogo Didi Yojana Form Download: महिलाओं को मिलेंगे ₹2100 प्रति महीने, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

Gogo Didi Yojana Form Download: गोगो दीदी योजना झारखंड में महिलाओं की आर्थिक स्थिति को…

6 months ago

Lado Lakshmi Yojana Haryana Apply Online: महिलाओं को मिलेंगे ₹2100 महीने, ऐसे से करें आवेदन

Lado Lakshmi Yojana Haryana Apply Online: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक…

6 months ago

Bijli Bill Mafi Yojana 2024: इन लोगों का बिजली बिल माफ, नई लिस्ट जारी

Bijli Bill Mafi Yojana 2024: सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं…

6 months ago

Majhi Ladki Bahin Yojana Apply Online 2024: महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये, साथ में 3 मुफ्त LPG सिलेंडर

Majhi Ladki Bahin Yojana Apply Online 2024: महाराष्ट्र के सभी महिलाओं को Majhi Ladki Bahin…

6 months ago

lakhpati didi Yojana registration 2024: लखपति दीदी योजना,आवेदन प्रक्रिया,पात्रता पूरी जानकारी

lakhpati didi Yojana registration 2024 लखपति दीदी योजना क्या है? उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पत्रताएं,…

6 months ago